• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. jokes in hindi
Written By WD Feature Desk

आज का चटपटा चुटकुला हंसा देगा आपको: जब चिंटू की रास्ते में हुई केले के छिलके से भेंट

funny jokes
एक बार रास्ते से जाते समय चिंटू का पांव केले के छिलके पर पड़ गया, 
और 
वो फिसल कर गिर गया।   
.... 
चिंटू उठा...
और आगे चलने लगा, 
...
तो उसका पैर दूसरे छिलके पर पड़ा, 
...और 
फिर फिसल कर गिर गया।  
.... 
अब चिंटू पुन: उठा और...
थोड़ा आगे तक चला, 
उसे तभी एक और छिलका दिख गया।   
.... 
चिंटू रोने लगा और 
रोते-रोते बोल पड़ा- 
धत तेरे की, 
अब तीसरी बार भी फिसलना पड़ेगा क्या?
 
ये भी पढ़ें
मिशा अग्रवाल की मौत पर शिवांगी वर्मा का बयान “सोशल मीडिया को अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बनाइए, पूरी ज़िंदगी नहीं”