रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. Husband Wife Jokes in Hindi
Written By

यह चुटकुला इतना मजेदार है कि हंसी नहीं रुकने वाली : कहां रखा है चाय पत्ती का डिब्बा

यह चुटकुला इतना मजेदार है कि हंसी नहीं रुकने वाली : कहां रखा है चाय पत्ती का डिब्बा - Husband Wife Jokes in Hindi
पत्नी सर्दी जुकाम बुखार से परेशान थी तो पति ने सोचा आज मैं ही चाय बनाकर पिला देता हूं....
 
पति : शोना, सारा किचन छान मारा कहां रखा है चाय पत्ती का डिब्बा?
 
पत्नी- तुम मर्दों को कोई काम कह दो तो जैसे पहाड़ टूट पड़ता है, सामने पड़ी चीज़ नज़र ही नहीं आती, वो बर्तनों वाली अलमारी खोलो, उसके मिर्च मसाले वाले खानों में जो बिस्कुट का डिब्बा पड़ा है, जिसपर नमक लिखा है, उसमें चाय की पत्ती है। 
ये भी पढ़ें
आप ही बताइए, कसम टूटी या नहीं? : शराबियों का चुटकुला