शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. funny jokes in hindi
Written By

चटपटा चुटकुला : कौन है पप्पू पानवाला?

चटपटा चुटकुला : कौन है पप्पू पानवाला? - funny jokes in hindi
पप्पू पानवाला का यह चुटकुला लोटपोट कर देगा 
 
गांव की स्कूल में नए मास्टरजी आए थे! उन्होंने सोचा किसी अच्छे लड़के को मॉनीटर बना दूं!
 
अब उन्होंने एक के बाद एक लड़कों से सवाल पूछना शुरू किया !
 
"स्कूल से छूटने के बाद घर पर जाके क्या करते हो ?"
 
एक लड़के ने कहा, "मैं पप्पू पानवाला के घर से मेरे पप्पा के लिए भांग की गोलियां लाता हूं!"
 
दूसरे ने कहा, "मैं पप्पू पानवाला के घर से मेरे बापू के लिए देसी दारू का खंभा लाता हूं!"
 
तीसरे ने कहा, "मैं पप्पू पानवाला के घर से मेरे बाबा के लिए गांजे की पूड़िया लाता हूं!"
 
चौथे लड़के ने कहा, "मैं घर जाकर हाथ पैर धोकर थोड़ा नाश्ता करता हूं, फिर भगवान को दिया-बत्ती करके स्तोत्र वगैरा का पाठ करता हूं ! फिर मैं अपने मां बाप को काम में मदद करता हूं और स्कूल का होमवर्क करता हूं !"
 
मास्टरजी तो एकदम गदगद हो गए ! बोले, "बेटा, इस कक्षा में तो मॉनीटर बनने लायक तुम एक ही हो, आज से तुम इस कक्षा के मॉनीटर हो !"
 
"नाम क्या है तुम्हारा ?"
 
लड़के ने कहा : पप्पू पानवाला......!