• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. सेहत समाचार
  4. Breast cancer neem leaves national medicinal education
Written By
Last Updated :हैदराबाद , शनिवार, 11 जून 2022 (16:43 IST)

स्तन कैंसर का इलाज नीम की पत्तियों में, वैज्ञानिकों का दावा

स्तन कैंसर का इलाज नीम की पत्तियों में, वैज्ञानिकों का दावा - Breast cancer neem leaves national medicinal education
हैदराबाद। हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईपीईआर) के वैज्ञानिकों ने यह पता लगाने का दावा किया है कि नीम की पत्तियों और फूल से प्राप्त होने वाले रासायनिक यौगिक निमबोलिड स्तन कैंसर के इलाज में प्रभावी रूप से कारगर हो सकता है।

वैज्ञानिक चंद्ररैयाह गोडुगू ने कहा कि वे आगे के अनुसंधान और क्लीनिकल परीक्षण के लिए धनराशि के वास्ते जैव प्रौद्योगिकी विभाग, आयुष और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसी विभिन्न एजेंसियों से संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनआईपीईआर वैज्ञानिकों ने पाया कि निमबोलिड स्तन कैंसर वृद्धि को रोकता है।

क्लीनिकल परीक्षण में सहायता के लिए आगे का अध्ययन किया गया। वैज्ञानिकों ने कहा कि उत्पादन की उन्नत तकनीकी प्रक्रियाओं को लागू करने से हो सकता है कि यह सबसे सस्ती कैंसर निरोधक दवा हो क्योंकि नीम का पेड़ भारत में काफी मात्रा में पाया जाता है। (भाषा)