मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. सेहत समाचार
Written By ANI

टीवी देखना हानिकारक छोटे बच्चों के लिए

टीवी हानिकारक छोटे बच्चा
टीवी के हानिकारक प्रभावों के बारे में भला कौन नहीं जानता है, फिर भी आज के युग में इसकी लोकप्रियता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि तीन वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए टीवी देखना अत्यन्त हानिकारक है। इसलिये हमें तीन साल से कम आयु को बच्चों को टीवी देखने से रोकना चाहिए। साथ ही बड़ों को भी कम-से-कम टीवी देखना चाहिए।

ब्रिटिश साइकोलाजिकल सोसाइटी से जुड़े़ डाक्टर ऐरिक सिग्मन के अनुसार, अधिक टीवी देखने से स्वास्थ्य और याद करने की क्षमता पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। साथ ही ऐरिक ने सरकार से भी गुजारिश की है कि वह बच्चों को लेटकर टीवी देखने पर पाबन्दी लगाए और माताओं को इसके दुष्परिणाम हेतु जागरुकता प्रदान करे।

सिग्मन का कहना है कि स्क्रीन मीडिया के दुष्परिणाम को जनता में मुख्य मुद्दा बनाना चाहिए और बच्चों को टीवी कम-से-कम देखने के लिये प्रेरित करना चाहिए। पहले भी ये माना जाता रहा है कि जरूरत से ज्यादा टीवी देखने से नींद की दिक्कत, व्यवहारिक दिक्कतें और मोटापे जैसी शिकायतें होती हैं।

ऐरिक यह भी कहते हैं कि बच्चों को बचपन से ही ज्यादा टीवी देखने से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराना चाहिए। वह कितने समय तक टीवी देख रहे हैं, इसका भी ख्याल रखना चाहिए। लोगों के बीच टीवी को हानिकारक प्रभावों को लेकर जागरुकता फैलाना अत्यन्त आवश्यक है। एक दिन में एक या डेढ़ घण्टे से अधिक समय तक टीवी देखना हानिकारक है। जबकि सामान्यतः बच्चे इस समय-सीमा से कहीं अधिक टीवी देखते हैं।