एंटीएजिंग मेकअप टिप्स
40+ महिलाओं के लिए
* बीस-तीस की उम्र में त्वचा तैलीय व पनीली होती है। उम्र बढ़ने के साथ त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है। इसलिए 40+ महिलाओं को मेकअप के लिए मॉइश्चराइजर बेस फाउंडेशन व लिपस्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए। फाउंडेशन के पहले मॉइश्चराइजर लगाएँ। आँखों के नीचे वेस्लीन लगाकर उसको पेपर में सोख लें। * धब्बों पर कंसीलर मॉइश्चराइजर मिलाकर लगाएँ। * गाढ़ा और हैवी फाउंडेशन न लगाएँ। ऊपर से पाउडर भी हल्का ही थपथपाएँ। पाउडर नाक के आसपास चमकते हिस्से पर ही लगाएँ तब भी ठीक रहेगा। * उम्र के साथ चेहरा लंबा और पिचका होने लगता है अतः ब्लश का इस्तेमाल न करें। लगाना ही है तो गालों के उभरे हुए हिस्से पर इसे लगाएँ, बाजू में कानों की तरफ नहीं। इससे चेहरा लटका हुआ नहीं लगेगा। * गालों पर शिमर न लगाएँ। यह चेहरे पर आने लगी महीन रेखाओं को लाइट के साथ परिवर्तित करेगा, जिससे वे उभरकर दिखेंगी। * लिप लाइनर नेचुरल कलर का लगाएँ। मेट लिपस्टिक की जगह मॉइश्चराइजिंग लिपस्टिक या लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करें। हो सके तो लिप प्लम्पिंग ग्लॉस इस्तेमाल करें, लेकिन शाइनी लिपस्टिक न लगाएँ। * आँखों के नीचे गहरा मेकअप न करें। पलकों के ऊपर आईलाइनर लगाएँ। मस्कारा अवश्य इस्तेमाल करें। आईलेशंस को कर्लर से घुमाएँ। गहरे आईशैडो न लगाएँ। * आई ब्रो अवश्य बनवाएँ, उससे नैन-नक्श व्यवस्थित लगेंगे। परंतु आई ब्रो बहुत पतली न बनवाएँ। इससे चेहरे की बची-खुची कोमलता भी छिन जाएगी। बात का सार तो यह है कि इस उम्र में मेकअप फीचर्स को उभारने के लिए नहीं, बल्कि चेहरा दमकाने के लिए किया जाता है यह ध्यान रखें।