गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. which vitamin deficiency causes cravings fast food addiction causes
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शनिवार, 4 मई 2024 (15:36 IST)

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

फास्ट खाने का करता है मन तो शरीर में हो सकती है इन पोषक तत्वों की कमी

Fast Food Cravings
Fast Food Cravings
Fast Food Cravings : अगर आपका भी मन अक्सर पिज्जा, पास्ता और फ्रेंच फ्राइज जैसा जंक फूड खाने का करता है, तो सावधान हो जाइए! हो सकता है कि आपके शरीर में कुछ जरूरी विटामिन की कमी हो। 
 
पिज्जा, पास्ता और फ्रेंच फ्राइज जैसे जंक फूड में जरूरी पोषक तत्वों की कमी होती है। इनमें विटामिन, मिनरल और फाइबर की मात्रा कम होती है, जबकि फैट, शुगर और सोडियम की मात्रा ज्यादा होती है। अगर आप नियमित रूप से जंक फूड खाते हैं, तो आपके शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं, जिससे कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।
 
आइए जानते हैं कि पिज्जा-पास्ता खाने की इच्छा किन विटामिन की कमी का संकेत हो सकती है:
 
1. विटामिन बी12 : विटामिन बी12 की कमी से एनीमिया, थकान और कमजोरी हो सकती है। पिज्जा और पास्ता में विटामिन बी12 की मात्रा कम होती है।
 
2. विटामिन डी : विटामिन डी की कमी से हड्डियों की कमजोरी, मांसपेशियों में दर्द और डिप्रेशन हो सकता है। पिज्जा और पास्ता में विटामिन डी की मात्रा कम होती है।
 
3. मैग्नीशियम : मैग्नीशियम की कमी से मांसपेशियों में ऐंठन, थकान और सिरदर्द हो सकता है। पिज्जा और पास्ता में मैग्नीशियम की मात्रा कम होती है।
Fast Food Cravings
4. ओमेगा-3 फैटी एसिड : ओमेगा-3 फैटी एसिड की कमी से हृदय रोग, डिप्रेशन और सूजन का खतरा बढ़ सकता है। पिज्जा और पास्ता में ओमेगा-3 फैटी एसिड की मात्रा कम होती है।
 
अगर आपको पिज्जा-पास्ता खाने की तीव्र इच्छा होती है, तो अपने डॉक्टर से बात करें। वे आपके ब्लड टेस्ट कर सकते हैं और यह पता लगा सकते हैं कि आपके शरीर में किन विटामिन की कमी है। एक बार जब आपको पता चल जाता है कि आपके शरीर में किन विटामिन की कमी है, तो आप अपने आहार में बदलाव करके या सप्लीमेंट लेकर इनकी कमी को पूरा कर सकते हैं।
 
याद रखें, जंक फूड खाने की इच्छा आपके शरीर के पोषक तत्वों की कमी का संकेत हो सकती है। अपने शरीर को जरूरी पोषक तत्व देने के लिए हेल्दी डाइट लें और नियमित रूप से एक्सरसाइज करें।
ये भी पढ़ें
गर्मी के मौसम में कितनी बार सनस्क्रीन लगाना चाहिए, जानिए सही समय