गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. peel of fruits
Written By WD

फलों के छिलकों के यह 10 फायदे...आपको जरूर जानना चाहिए

फलों के छिलकों के यह 10 फायदे...आपको जरूर जानना चाहिए - peel of fruits
फलों के फायदे तो सब जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिन फलों के छिलकों को आप व्यर्थ मानकर फेंक देते हैं उनमें भी कई ऐसे गुण छिपे हैं जो आपको अचरज में डाल सकते हैं। आइए जानें छिलकों के 10 गुण : 


 
नींबू और संतरे के छिलकों को सुखाकर अलमारी में रखा जाए तो इनकी खुशबू से झिंगुर व अन्य कीट भाग जाते हैं। ऐसे सूखे छिलकों को जलाने से जो धुआं होता है उनसे मच्छर मर जाते हैं। 

नींबू के छिलकों  की राख से दांत साफ किए जाएंं तो मुंह की दुर्गंध दूर हो जाती है, साथ ही आपके दांत सफेद और चमकदार हो जाते हैं। 

नींबू निचोड़ने के बाद बचे हुए हिस्से को त्वचा पर रगड़ने से त्वचा की चिकनाई कम होती है और चेहरे पर अतिरिक्त चमक भी आती है ।
 इसके ठिलके को त्वचा पर रगड़ने से मुंहासे और दाग-धब्बे भी कम होते हैं और रंग भी निखरता है। 

पीतल और तांबे के बर्तनों कोो साफ करनाप आपके लिए मशक्कत भरा काम है तो नींबू के छिलकों से इसे साफ करें । इससे बर्तन न केवल साफ होंगे बल्कि चमकदार भी बनते हैं।

 नींबू के छिलकों को कोहनी और नाखूनों पर रगड़ने से वहां की त्वचा का कालापन कम होता है और गंदगी हट जाती है।

इन्हीं छिलकों को नमक, हींग, मिर्च और चीनी के साथ पीसने से स्वादिष्ट चटनी बनााई जा सकती है जो पाचन में भी मददगार होगी और स्वाद में भी मजेदार। 

संतरे का रस तो चेहरे को कांतिमय बनाता ही है, छिलकों को यदि छाया में सुखाकर पीसा जाए तो यह उबटन का काम करता है जिससे चेहरे के दाग-धब्बे हटते हैं और त्वचा खूबसूरत बनती है।

 
संतरे के छिलके को पानी में डालकर नहाने से पसीने की दुर्गंध दूर होती है और ताजगी आती है।
ये भी पढ़ें
बाल कविता : इंसानों का काम...