• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. how to use rose water for glowing eyes
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 जुलाई 2022 (14:57 IST)

चमकीली आंखों के लिए गुलाब जल का कैसे करें इस्तेमाल

चमकीली आंखों के लिए गुलाब जल का कैसे करें how to use rose water for glowing eyes - how to use rose water for glowing eyes
क्या आप जानते हैं कि गुलाब जल का प्रयोग त्वचा के साथ साथ आंखों के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है? हक़ीक़त में जब भी हम गुलाब जल के बारे में सोचते हैं या बात करते हैं तो हमें केवल कुछ ही बातें ध्यान आती हैं, जिनमें से एक है उसकी मन भाने वाली खुशबू और त्वचा को कोमल करने की ख़ासियत। परन्तु  आपको जानकर हैरानी होगी कि इसका प्रयोग सूजी और थकी हुई आंखों को भी आराम देता है। इसके अलावा भी इसके कई और फायदे हैं। 
 
गुलाब जल में मौजूद पोषक तत्व ना सिर्फ आपके डार्क सर्कल को कम करते हैं बल्कि आपकी त्वचा को भी स्वस्थ रखते हैं।
 
गुलाब जल में सूदिंग इफेक्ट होते हैं जो आंखों को जलन से बचाते हैं और त्वचा के पीएच लेवल को नियंत्रित करते हैं। इसके अलावा एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेट्री और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं। तो आइए जानते हैं डार्क सर्कल के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कैसे करें-
 
1. गुलाब जल और एलोवेरा- 
1 चम्मच गुलाब जल में 1 चम्मच एलोवेरा मिलाएं और उसे डार्क सर्कल पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। बेहतर परिणाम के लिए दिन में दो बार इस विधि को दोहराएं।
 
2. गुलाब जल और बादाम का तेल-
गुलाब जल और बादाम के तेल की कुछ बूंदों को एक-साथ मिलाएं और रूई की मदद से उसे अपने डार्क सर्कल पर रखें और 30-40 मिनट तक छोड़ दें। अब सादे पानी से साफ कर लें। कुछ दिनों तक इस विधि का इस्तेमाल करें।
 
3. गुलाब जल और खीरा-
1 चम्मच गुलाब जल और 2 खीरा के स्लाइस लें। अब गुलाब जल को अच्छी तरह डार्क सर्कल पर लगा लें और आंखों पर खीरा रख लें। इसे 30-40 मिनट तक छोड़ दें और फिर पानी से साफ कर लें। 
 
4. आई ड्रॉप के रूप में- 
आई ड्राइनेस और आई इरीटेशन को कम करने के लिए आप गुलाब जल की कुछ बूंदें अपनी आंखों में डाल कर इसे एक आई ड्रॉप के रूप में भी प्रयोग कर सकती है। लेकिन अगर आप इसे आई ड्रॉप के रूप में प्रयोग करने जा रही हैं तो पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर राय लें।
 
5. आई वाश के रूप में-
आप गुलाब जल को एक क्लींजर के रूप में प्रयोग कर सकते हैं और इससे न केवल अपनी आंखों को बल्कि अपने पूरे चेहरे को क्लीन कर सकती हैं। प्रस्तुति- अनुभूति निगम/वुमन सेक्शन/ ब्यूटी केयर टिप्स

प्रस्तुति - अनुभूति निगम
ये भी पढ़ें
बच्चो के लिए मजेदार रोचक पहेलियां