• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. Fathers day health tips for dads
Written By WD Feature Desk
Last Modified: गुरुवार, 12 जून 2025 (15:41 IST)

फादर्स डे 2025: क्या आपके पापा को तेज खर्राटे और अचानक थकान होती है? हो सकती हैं ये गंभीर हेल्थ प्रॉब्लम्स

Fathers day 2025
health tips for papa in hindi: फादर्स डे सिर्फ एक दिन नहीं, एक ऐसा मौका है जब हम अपने पिता के उस अनकहे संघर्ष, निस्वार्थ प्रेम और जिम्मेदारियों के बोझ को दिल से महसूस करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी उनके स्वास्थ्य पर गंभीरता से ध्यान दिया है? अक्सर पापा अपनी सेहत को नज़रअंदाज़ कर देते हैं, वो हर दर्द को "कुछ नहीं है" कहकर टाल देते हैं, और परिवार की फिक्र में खुद की थकान, खर्राटे या कमजोरी की शिकायतें भूल जाते हैं।
 
अगर आपके पापा को तेज खर्राटे आते हैं, दिनभर थकान महसूस होती है या काम के बीच सुस्ती सी छा जाती है तो इसे केवल उम्र का असर न समझें। ये संकेत उनके दिल, नींद या शुगर जैसी गंभीर हेल्थ समस्याओं की ओर इशारा कर सकते हैं। इस फादर्स डे पर अपने पापा को प्यार के साथ हेल्थ गिफ्ट दें, उनके शरीर की इन संकेतों को समझें और वक्त रहते जरूरी एक्शन लें।
 
1. खर्राटे केवल नींद का हिस्सा नहीं, ये 'स्लीप एपनिया' का संकेत भी हो सकते हैं
अगर आपके पापा सोते वक्त लगातार तेज और रुक-रुककर खर्राटे लेते हैं, तो यह स्लीप एपनिया (Sleep Apnea) नाम की गंभीर नींद से जुड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है। इसमें व्यक्ति की सांस नींद में बार-बार रुकती है, जिससे ऑक्सीजन की सप्लाई में बाधा आती है और हार्ट पर दबाव पड़ता है।
 
इसका असर उनके ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट और मानसिक थकावट पर भी होता है। सुबह उठने पर भारीपन, सिरदर्द और दिनभर सुस्ती रहना इसके सामान्य लक्षण हैं। फादर्स डे पर उन्हें नींद विशेषज्ञ या ENT डॉक्टर से दिखाना एक जिम्मेदार कदम हो सकता है।
 
2. लगातार थकान और सांस फूलना 
अचानक चलने में थकान, सीढ़ियां चढ़ते ही सांस फूलना या छाती में जकड़न, ये हार्ट की समस्याओं का शुरुआती संकेत हो सकते हैं, खासकर अगर आपके पापा 45+ उम्र के हैं। ऐसे लक्षणों को सिर्फ उम्र या तनाव का असर मानकर टालना खतरनाक हो सकता है।
 
हृदय से जुड़ी बीमारियों जैसे Coronary Artery Disease या Congestive Heart Failure की पहचान तभी होती है जब हम इनके सिग्नल्स को समय रहते पहचानें। इस फादर्स डे पापा के लिए ECG, ईकोकार्डियोग्राफी या स्ट्रेस टेस्ट जैसे जरूरी हार्ट चेकअप गिफ्ट करें।
 
3. डायबिटीज और हाई बीपी का खतरा
अगर आपके पिता का वजन ज्यादा है और वे तेज खर्राटे लेते हैं, तो यह मेटाबॉलिक सिंड्रोम (Metabolic Syndrome) का हिस्सा हो सकता है। यह एक ऐसी स्थिति होती है जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल तीनों असंतुलित हो जाते हैं।
 
स्लीप एपनिया और मोटापा मिलकर शरीर में इंसुलिन रेसिस्टेंस बढ़ाते हैं, जिससे टाइप 2 डायबिटीज का खतरा काफी बढ़ जाता है। ऐसे में फादर्स डे के दिन केवल मिठाई या गिफ्ट देने की बजाय, उन्हें एक हेल्दी डाइट प्लान, फिटनेस ट्रैकर या हेल्थ चेकअप पैकेज देना ज़्यादा असरदार होगा।
 
4. थकान के साथ चिड़चिड़ापन और भूलने की आदत
अगर आपके पापा जल्दी चिढ़ने लगे हैं, छोटी-छोटी बातें भूल जाते हैं या बार-बार थकावट की शिकायत करते हैं, तो यह तनाव (Stress), अवसाद (Depression) या शुरुआती डिमेंशिया का भी संकेत हो सकता है। मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं अक्सर फिजिकल थकान के रूप में ही उभरती हैं, जिसे हम नजरअंदाज कर देते हैं।
 
इस फादर्स डे पर उनसे खुलकर बातचीत करें, उनके इमोशनल वेलनेस को समझें और यदि ज़रूरी लगे तो साइकियाट्रिस्ट या काउंसलर से परामर्श जरूर लें। मानसिक स्वास्थ्य की सही पहचान उनके जीवन की क्वालिटी को बेहतर बना सकती है।
 
5. स्मार्ट टेक्नोलॉजी से हेल्थ मॉनिटरिंग बनाएं आसान
आज के दौर में स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड्स सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि हेल्थ ट्रैकिंग के अहम टूल्स बन चुके हैं। हार्ट रेट, स्लीप पैटर्न, स्टेप्स और ऑक्सीजन लेवल को मॉनिटर करने वाले ये गैजेट्स, पापा की सेहत पर 24x7 नजर रखने में मदद करते हैं।
 
इस फादर्स डे अपने पिता को एक स्मार्ट हेल्थ डिवाइस गिफ्ट करें जो न सिर्फ उनकी एक्टिविटी ट्रैक करेगा बल्कि आपको भी उनकी सेहत के बारे में अपडेट रखेगा। 


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
ये भी पढ़ें
क्यों पुंगनूर गाय पालना पसंद कर रहे हैं लोग? जानिए वैदिक काल की इस अद्भुत गाय की विशेषताएं