• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. 5 ways to prevent itching of the skin in the rain
Written By

बारिश में त्वचा की खुजली से बचाएंगे 5 उपाय

नीम
बारिश का मौसम आते ही शरीर की समस्याएं भी बढ़ने लगती है। इसमें त्वचा से संबंधित समस्याएं भी एक है। इस मौसम में नमी और पानी के बार-बार संपर्क में आने से त्वचा पर खुजली, दाद, दाने इत्यादि हो जाते हैं। आइए जानते हैं बारिश में त्वचा की खुजली से कैसे बचें -
 
1 इस खुजली की समस्या में एलोवेरा (ज्वारपाठा) का उपयोग बहुत कारगर साबित होगा। इसका जेल निकालकर आप अपनी त्वचा पर लगाएं, इससे आराम मिलेगा।
 
2 हमें बारिश में जीरे का दिन में 3-4 बार सेवन करना चाहिए। इससे किसी भी प्रकार का संक्रमण समाप्त होता है। यह विटामिन ई से भरपूर होता है किसके कारण त्वचा की अच्छी देखभाल होती है।
 
3 खुजली में हल्दी एक लाभकारी औषधि साबित होगी। हल्दी एंटीसेप्टिक, एंटी ईम्फ्लेमेट्री और एंटी फंगल होती है। इसका पेस्ट त्वचा पर लगाने से शीघ्र ही संक्रमण ठीक होगा।
 
4 तुलसी भी हल्दी की तरफ एंटी फंगल के साथ-साथ एंटी बैक्टेरियल और एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है। इसका अर्क, तेल या पेस्ट त्वचा पर लगाने से आराम मिलेगा।
 
5 किसी भी संक्रमण को दूर करने का सबसे बढ़िया तरीका है नीम की छल को लगाना। नीम की छल, कुछ पत्तियां और इसके फल (निम्बोलियों) को एक पेस्ट के रूप में लगाने से बहुत जल्दी आराम मिलता है।