गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. 5 tips to remember after vaccination
Written By

covid-19 Tips : कोरोना वैक्‍सीन लगाने वाले सावधान, इन 5 बातों का रखें ख्‍याल

covid-19 Tips : कोरोना वैक्‍सीन लगाने वाले सावधान,  इन 5 बातों का रखें ख्‍याल - 5 tips to remember after vaccination
कोरोना वायरस का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ। हालांकि भारत में बड़े स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है लेकिन कोरोना से जंग अभी भी जारी है। कई लोग इसे लेकर तमाम तरह की सतर्कता बरत रहे हैं। लेकिन इसकी चपेट में आने से कोई नहीं बच पा रहा है। हालांकि धीरे-धीरे सभी आयु वर्गों के लिए कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। लेकिन वैक्सीनेशन के बाद कई लोग बेपरवाह घूम रहे हैं, जो गलत है। 
 
इस पोस्ट में आप जानेंगे वैक्सीनेशन के बाद किस तरह से आपको सावधानियां बरतना जरूरी है- 
 
1. वैक्सीनेशन के बाद आंधे घंटे तक हॉस्पिटल में ही रूकें। अस्वस्थ्य लगने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 
 
2. वैक्सीनेशन के बाद हल्का दर्द, बुखार आने पर घबराएं नहीं। ठंड लगकर बुखार आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 
 
3. विशेषज्ञों के मुताबिक स्वस्थ इंसान पर इस वैक्सीन का असर जल्दी हो रहा है। 
 
4. वैक्सीन लगवाने के बाद कई आजाद पंछी की तरह घूम रहे हैं लेकिन ऐसी गलती नहीं करें। वैक्सीनेशन के बाद भी हाथ धोते रहें, मास्क लगाकर बाहर निकलें, दो गज की दूरी बनाकर रखें। 
 
5. कई लोग वैक्सीनेशन के बाद शराब का अधिक सेवन कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं करें। विशेषज्ञों के मुताबिक करीब 45 दिनों तक शराब नहीं पीना है। 

ये भी पढ़ें
Rakhi 2021 : Festival Season में सेहत से नहीं करें खिलवाड़, अपनाएं ये 5 तरीके