• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. यूँ रहें स्वस्थ
Written By WD

स्माइल प्लीज... !

खुश रहना आपके हाथ में है

स्माइल प्लीज
ND
* जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहेंगे लेकिन मूल मंत्र यह है कि अपने आपको परेशान मत करो।

* खुश रहने का एक मंत्र यह है कि जो पसंद है उसे हासिल कर लों या फिर जो हासिल है उसे पसंद करने लग जाओ।

* किसी बात पर अपना दिमाग खराब न करें। कोई घटना हो गई हो तो उस पर दिमागी मंथन न करें, सदा प्रसन्नचित्त रहने का प्रयास करें।

* जब आप घर में हों तो बच्चों के साथ खूब मस्ती करें, उछल-कूद करें, यह क्रिया आपको एनर्जी देगी और मन प्रफुल्लित रखेगी। वैसे भी बच्चों के साथ सारे टेंशन दूर हो जाते हैं।

* हर व्यक्ति अपने जीवन में किसी न किसी संस्था से जुड़ा होता है, आप भी किसी खेल संस्था से जुड़ें या किसी सामाजिक संस्था से जुड़ें और उसके लिए अपना समय निकाले, फिर देखें आपका समय कैसे बीतता है।

* अध्यात्म और धर्म के लिए भी कुछ समय निकालें, इससे मन प्रफुल्लित रहता है। कुछ समय अपने स्वयं के लिए भी निकालें, यानी अपनी पसंद का कोई काम करें, एकांत में ध्यान करें।