शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. हरिद्वार कुंभ मेला 2021
  3. हरिद्वार कुंभ मेला न्यूज़
  4. Mahamandaleshwar Ishwaranand Maharaj became the Uttam Swami
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 अप्रैल 2021 (21:35 IST)

उत्तम स्वामी बने महामंडलेश्वर ईश्वरानंद महाराज

उत्तम स्वामी बने महामंडलेश्वर ईश्वरानंद महाराज - Mahamandaleshwar Ishwaranand Maharaj became the Uttam Swami
इंदौर। संत श्री उत्तम स्वामी महाराज को अब अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर ब्रह्मर्षि पूज्यपाद श्री ईश्वरानंद महाराज के नाम से जाना जाएगा। हरिद्वार में अग्नि अखाड़ा द्वारा सभी गणमान्य संतों की उपस्थिति में ये घोषणा हुई।

हरिद्वार में शनिवार को प्रमुख संतों की उपस्थिति में उत्तम स्वामी का महामंडलेश्वर के लिए पट्‍टाभिषेक हुआ। 
उल्लेखनीय है कि बांसवाड़ा में उत्तम स्वामी का मुख्य आश्रम है और इंदौर सहित देश-विदेश में उनके असंख्य अनुयायी हैं।

पट्टाभिषेक समारोह इस अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर रामकृष्णानंद जी (अमरकंटक) की उपस्थिति में संपन्न होगा। इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि समेत संत-महंत उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें
संवत्सर 2078 में ग्रहों का मंत्रिमंडल कैसा होगा, कौन होगा राजा, कौन बनेगा मंत्री