शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. हरिद्वार कुंभ मेला 2021
  3. हरिद्वार कुंभ मेला न्यूज़
  4. Women coming to Haridwar will get free travel facility in government buses
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 अप्रैल 2021 (19:31 IST)

हरिद्वार कुंभ : सरकारी बसों में महिलाएं कर सकेंगी नि:शुल्क यात्रा

हरिद्वार कुंभ : सरकारी बसों में महिलाएं कर सकेंगी नि:शुल्क यात्रा - Women coming to Haridwar will get free travel facility in government buses
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महाकुंभ के मुख्य पर्व दिवसों पर हरिद्वार आने वाली प्रदेश की महिलाओं को राज्य परिवहन की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी है। सरकार ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

सरकार की ओर से यहां जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर महाकुंभ के दौरान मुख्य स्नान पर्वों पर हरिद्वार आने वाली महिलाओं को राज्य परिवहन निगम की बसों में आवाजाही की नि:शुल्क सुविधा रहेगी।

इन दिनों हरिद्वार महाकुंभ के लिए बड़ी तादाद में देश-विदेश से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। यहां गंगा मैया के जयकारों व मंत्रोच्चार से धर्मनगरी हरिद्वार गुंजायमान हो रही है। मुख्यमंत्री ने पूर्णागिरी मंदिर जाने वाली महिलाओं को भी बसों में आवागमन की नि:शुल्क सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
शनिदेव के माता, पिता, भाई और बहन के नाम क्या है, जानिए