• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. हरिद्वार कुंभ मेला 2021
  3. हरिद्वार कुंभ मेला न्यूज़
  4. Haridwar Kumbh mahashivratri first shahi snan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 मार्च 2021 (09:11 IST)

हरिद्वार महाकुंभ : शिवरात्रि पर शाही स्नान के लिए उमड़ी भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

हरिद्वार महाकुंभ : शिवरात्रि पर शाही स्नान के लिए उमड़ी भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - Haridwar Kumbh mahashivratri first shahi snan
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहे कुंभ में आज शिवरात्री के अवसर पर आयोजित शाही स्नान में अब तक लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान किया। शाही स्नान के दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं को स्नान के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा।

कुम्भ मेले में महाशिवरात्रि के शाही स्नान में लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है। स्नान पर्व को लेकर मेला प्रशासन, जिला प्रशासन और मेले की ड्यूटी में तैनात सभी पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स अलर्ट है। अब सन्यासियों के सभी 7 अखाड़ों के साधु संत हर की पौड़ी पर गंगा स्नान करेंगे।
 
हरिद्वार में कुंभ मेला क्षेत्र के आईजी संजय गुंजाल ने बताया कि अब तक 22 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। अब हर की पौड़ी पर अखाड़ों के शाही स्नान के लिए घाट को खाली कराया जा रहा है। 
 
महाकुंभ के पहले स्‍नान को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से काफी चुस्‍त तैयारी देखने को मिल रही है. कोरोनावायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।
 
उल्लेखनीय है कि हरिद्वार कुंभ में महाशिवरात्रि के अवसर पर आज से शुरू हो चुके शाही स्नान को लेकर राज्‍य सरकार पहले ही एसओपी जारी कर चुकी है। शाही स्नान के लिए कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट और हेल्थ सर्टिफिकेट लाना जरूरी होगा। एसओपी 12 मार्च तक लागू रहेगा।