Gujarat में हाइवे पर 2 कारों में भीषण टक्कर, 4 छात्रों सहित 7 लोगों की मौत
Junagarh Road Accident : गुजरात के जूनागढ़ जिले में सोमवार को 2 कारों की टक्कर में परीक्षा देने एक गांव जा रहे 4 कॉलेज छात्रों सहित 7 लोगों की मौत हो गई। घटना जूनागढ़-वेरावल राजमार्ग पर सुबह करीब आठ बजे तब घटी, जब एक तेज रफ्तार कार सड़क का डिवाइडर पार करके विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य कार से टकरा गई। सड़क के डिवाइडर को पार करने वाली कार केशोद से आ रही थी और गडू गांव की ओर जा रही थी।
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कोडियाटर ने बताया कि यह घटना जूनागढ़-वेरावल राजमार्ग पर सुबह करीब आठ बजे तब घटी, जब एक तेज रफ्तार कार सड़क का डिवाइडर पार करके विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य कार से टकरा गई। कोडियाटर ने बताया, टक्कर के कारण दोनों कारों में सवार सभी सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार सड़क के डिवाइडर को पार करने वाली कार केशोद से आ रही थी और गडू गांव की ओर जा रही थी और उसमें चार छात्रों समेत पांच लोग सवार थे जबकि दूसरी कार में दो लोग सवार थे। पुलिस के अनुसार गडू गांव की ओर जा रही कार में सवार पांच लोगों की पहचान चालक वजू राठौड़ (60) और चार छात्रों- विक्रम कुवाडिया, धरम धरदेव, अक्षत दवे और ओम मुगरा के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार दूसरी कार में सवार यात्रियों की पहचान राजू खुटन (40) और विनू वाला (35) के रूप में हुई है। जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। (एजेंसी) Edited By : Chetan Gour