मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. गुजरात चुनाव
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

मोदी 87 हजार मतों से विजयी

मोदी 87 हजार मतों से विजयी -
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिनगर सीट पर केन्द्रीय मंत्री कांग्रेस के दिनशा पटेल को 87 हजार से अधिक मतों से हराकर जीत हासिल की।

बीसवें दौर की मतगणना के बाद मोदी को 138668 मत मिले जबकि पटेल को 52339 मत ही मिले। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि बूथ नंबर 96 के मत अभी इसमें जुड़ने हैं।

गोधरा में शिकस्त : गुजरात के जनजाति विकास मंत्री भाजपा के प्रभातसिंह चौहान गोधरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए। कांग्रेस के सीके रावलजी ने चौहान को हराया।