शनिवार, 26 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. गुजरात चुनाव
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

केशुभाई के वार पर भाजपा की सलाह

केशुभाई के वार पर भाजपा की सलाह -
गुजरात के कद्दावर नेता केशुभाई पटेल द्वारा सोमवार को अचानक मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध मोर्चा खोल देने से पर भाजपा ने मंगलवार को प्रदेश विधानसभा चुनाव को हिंदुत्व और हिंदुत्व विरोधी शक्तियों के बीच मुकाबला करार दिया और असंतुष्ट नेता से अपील की कि वे कोई ऐसा काम न करें जिससे भगवा दल को नुकसान हो।

गुजरात के अखबारों में केशुभाई पटेल के नरेंद्र मोदी विरोधी भाषणों वाले विज्ञापन का जिक्र किए जाने पर भाजपा प्रवक्ता विजय कुमार मल्होत्रा ने कहा वहाँ मुकाबला हिन्दुत्ववादी और हिन्दुत्व विरोधी शक्तियों के बीच है। केशुभाई को यह बात समझनी चाहिए।

मल्होत्रा ने कहा केशुभाई ने अपना सारा जीवन भाजपा के लिए समर्पित किया है। हमें विश्वास है कि केशुभाई ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे भाजपा को नुकसान हो।

प्रवक्ता ने केशुभाई पर पार्टी की ओर से कार्रवाई किए जाने के बारे में पूछे गए सवाल को टाल दिया। मल्होत्रा ने इस बात को गलत बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश से बाहर के नेताओं को न भेजने को कहा है।

उन्होंने कहा यह खबर गलत है। मोदी ने तो हर रोज 100 जनसभाएँ करने का सुझाव दिया है।