• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
  4. Gujarat Assembly Election 2022, BJP, Rebellion, Independent Candidate, Congress, Harshad Vasava, गुजरात विधानसभा चुनाव 2022, भाजपा, बगावत, निर्दलीय उम्मीदवार, कांग्रेस, हर्षद वसावा
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 नवंबर 2022 (01:24 IST)

बगावत से बिगड़ेगा खेल! गुजरात में बीजेपी के 6 बागियों ने इस तरह बढ़ाई पार्टी की टेंशन

बगावत से बिगड़ेगा खेल! गुजरात में बीजेपी के 6 बागियों ने इस तरह बढ़ाई पार्टी की टेंशन - Gujarat Assembly Election 2022, BJP, Rebellion, Independent Candidate, Congress, Harshad Vasava, गुजरात विधानसभा चुनाव 2022, भाजपा, बगावत, निर्दलीय उम्मीदवार, कांग्रेस, हर्षद वसावा
-हेतल कर्नल
गुजरात में लगातार सातवीं बार जीत के इरादे से चुनावी जंग में उतरी भाजपा को अब बगावत का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा ने गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं देने के बाद एक मौजूदा विधायक और चार पूर्व विधायकों सहित पार्टी के छह नेताओं ने निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। माना जा रहा है कि बीजेपी के ये नेता अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
 
दरअसल, गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन पत्र वापस लेने का आखिरी दिन था। भाजपा के पूर्व विधायक और पार्टी के आदिवासी चेहरे हर्षद वसावा ने एक सप्ताह पहले नर्मदा जिले के नंदोद से निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था और इसे वापस नहीं लिया। भाजपा के पूर्व विधायक अरविन्द लाडानी ने भी जूनागढ़ जिले से अपनी उम्मीदवारी वापस नहीं ली।
 
दूसरे चरण के तहत 5 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए गुरुवार को भाजपा के एक मौजूदा विधायक और दो पूर्व विधायकों ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया। वाघोडिया से 6 बार विधायक रहे मधु श्रीवास्तव को इस बार भाजपा ने टिकट नहीं दिया, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। इस सीट से बीजेपी ने अश्विन पटेल को उम्मीदवार बनाया है।
 
भाजपा गुजरात विधानसभा चुनाव की 89 में से 82 सीटों पर आज यानी शुक्रवार से जोरदार प्रचार करेगी, जहां पहले चरण का मतदान होना है। आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. पहले चरण में सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात के इलाकों में मतदान होगा. दूसरे चरण में उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात की 93 सीटों पर मतदान होगा।