मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
  4. BJP won Jhagadia assembly seat for the first time, tribal leader Chhotubhai Vasava lost
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 दिसंबर 2022 (20:32 IST)

Gujarat Election Result : BJP ने पहली बार जीती झगड़िया विधानसभा सीट, दिग्गज आदिवासी नेता छोटूभाई वसावा हारे

Gujarat Election Result : BJP ने पहली बार जीती झगड़िया विधानसभा सीट, दिग्गज आदिवासी नेता छोटूभाई वसावा हारे - BJP won Jhagadia assembly seat for the first time, tribal leader Chhotubhai Vasava lost
झगड़िया। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को गुजरात की झगड़िया विधानसभा सीट पर अपनी पहली जीत दर्ज की, जहां उसके उम्मीदवार रितेश वसावा ने आदिवासी नेता और 7 बार के विधायक छोटूभाई वसावा को 23500 मतों से हराया। रितेश वसावा को 89,933 मत मिले, जबकि छोटूभाई वसावा को 66,433 मत मिले।

छोटूभाई वसावा (78) भरुच जिले में अनुसूचित जनजाति-आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र में कभी अपने सहयोगी रहे रितेश वसावा से हार गए। यह पहली बार है जब भाजपा ने इस विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है। आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस क्रमश: 19,722 और 15,219 मत प्राप्त कर तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 1962, 1967, 1972, 1975, 1980 और 1985 में कांग्रेस ने विधानसभा में इस आदिवासी बहुल सीट का प्रतिनिधित्व किया था। 1990 से छोटूभाई वसावा ने जनता दल, जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार, निर्दलीय के रूप में और फिर अपने द्वारा स्थापित की गई भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के उम्मीदवार के रूप में लगातार 7 बार इस सीट पर जीत हासिल की।

विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
1 प्रतिशत वोटों के अंतर से हारे हिमाचल, गुजरात ने रचा इतिहास, BJP मुख्यालय में बोले PM मोदी