• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Sea Plane Narendra Modi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 दिसंबर 2017 (12:18 IST)

सी-प्लेन से मोदी का प्रचार, सरकार का यह प्लान

सी-प्लेन से मोदी का प्रचार, सरकार का यह प्लान - Sea Plane Narendra Modi
अहमदाबाद। गुजरात चुनाव में प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सी-प्लेन से प्रचार करेंगे। मोदी मंगलवार को अहमदाबाद में साबरमती नदी पर सी प्लेन से उड़ान भरी। अहमदाबाद में रोड शो की इजाजत नहीं मिलने पर एक चुनावी रैली में ऐलान किया था कि आपने साबरमती नदी देखी होगी, पहले वहां सर्कस होता था, अब वहां रिवरफ्रंट है अब कि ये विकास है लेकिन कांग्रेस के लिए विकास केवल वही जिससे वे पैसे बना सकें।
 
 
सी प्लेन की खूबियां : सी प्लेन जमीन-पानी दोनों से उड़ान भर सकता है। सी प्लेन को पानी और जमीन पर उतारा जा सकता है। महज 300 मीटर के रनवे से उड़ान भर सकता है। प्लेन 300 मीटर की लंबाई वाले जलाशय का इस्तेमाल हवाई-पट्टी के रूप में संभव ये एंफीबियस कैटेगरी का प्लेन है।
 
सी प्लेन को लेकर सरकार की योजना : सी प्लेन को लेकर केंद्र सरकार एक बड़ी योजना भी बना रही है। भारत में सरकार की 100 सी प्लेन सेवा शुरू करने की योजना है। खबरों के अनुसार देश में करीब 111 नदियों का हवाई पट्टी के तौर पर प्रयोग होगा।