गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. PM Modi attacks Manishankar in Banaskatha
Written By
Last Modified: बनासकांठा , शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017 (14:43 IST)

बनासकांठा में मोदी बोले, क्या मेरी सुपारी देने पाकिस्तान गए थे मणिशंकर...

बनासकांठा में मोदी बोले, क्या मेरी सुपारी देने पाकिस्तान गए थे मणिशंकर... - PM Modi attacks Manishankar in Banaskatha
बनासकांठा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनासकांठा के भाभर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मणिशंकर अय्यर ने कहा कि जब वह पाकिस्‍तान गए थे तो उन्‍होंने वह लोगों से कहा था कि मोदी को हटा दो और फिर देखें भारत-पाकिस्‍तान शांति का क्‍या होगा। मुझे रास्‍ते से हटाने का उनका मतलब क्‍या था? मेरा क्‍या अपराध है। मेरे पास लोगों का आशीर्वाद है। 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कि जब गुजरात में बाढ़ आई थी तो कांग्रेस के नेता बेंगलुरु में पूल में आराम कर रहे थे जबकि भाजपा के विधायक यहां लोगों की मदद कर रहे थे।
 
मोदी ने मणिशंकर अय्यर द्वारा ‘नीच आदमी’ बोले जाने के बाद पलटवार करते हुए कहा कि यह उनके खिलाफ जाति को लेकर की गई टिप्पणी है। अय्यर का बयान कांग्रेस की मुगल मानसिकता को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें
'हरक्यूलिस बच्ची' : 10 साल की उम्र में उठाया 65 किलो वजन