• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. गो- गेटर्स
Written By WD
Last Modified: बुधवार, 14 दिसंबर 2011 (12:34 IST)

टॉम क्रूज को भी था डिस्लेक्सिया...

वेबदुनिया डेस्क

टॉम क्रूज को भी था डिस्लेक्सिया... -
WD
FILE
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज अपनी आगामी एक्शन फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल’ के प्रचार के लिए हाल ही में भारत आए। ‘एमआई:4’ से हॉलीवुड के सुपरस्टार सीक्रेट एजेंट एथन हंट के तौर पर वापसी कर रहे हैं। टॉम को एक सितारे के तौर पर तो दुनिया जानती है लेकिन उनका बचपन अभाव और तकलीफों के बीच गुजरा है।

हॉलीवुड के मशहूर स्टॉर टॉम क्रूज की गिनती आज सबसे सफल सितारों में होती है पर बहुत कम लोग जानते हैं कि थॉमस जब छोटा था तो उसने बेहद मुश्किल भरे दिन देखे। आज का हॉट सुपर स्टॉर टॉम एक गरीब परिवार में पैदा हुआ और उसे पढ़ाई के दौरान एक गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा था।

काम की तलाश में टॉम के पिता जो इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे को अक्सर इधर-उधर भटकना होता था। इसी वजह से थॉमस को भी अलग-अलग जगहों के स्कूलों में पढ़ना पड़ा। फिर उसके साथ यह मुश्किल भी थी कि उसे डिस्लेक्सिया था। पढ़ता कुछ और समझ कुछ नहीं आता। इस मुश्किल स्थिति में थॉमस स्कूल की पढ़ाई में पिछड़ गया। उसे अतिरिक्त क्लास में बैठना पड़ा ताकि वह दूसरे स्टूडेंट के बराबर आ सके, पर मुश्किल तो यहाँ भी थी।

तब टॉम ने सोचा कि वह पढ़ाई में अच्छा नहीं कर पा रहा है तो क्यों न वह अच्छा एथलीट बनने की कोशिश करे। थॉमस (टॉम) ने बहुत सी खेलकूद गतिविधियों में भाग लेना शुरू किया पर घुटने की गंभीर चोट के कारण उसका एथलीट बनने का सपना भी अधूरा रह गया। इसके बाद थॉमस ने सोचा कि क्यों पादरी बना जाए। किसी कारण से यहाँ भी उसे निराशा हाथ लगी।

थॉमस ने स्कूल के दौरान कुछ नाटकों में भाग लिया था और फिर अपनी मां की मदद से एक्टिंग में ही भविष्य बनाने का सोचा। थॉमस ने अपना सारा ध्यान अभिनय पर लगाया और इतनी सारी चीजों में असफल रहने के बाद अभिनेता के रूप में उसे धीरे-धीरे सफलता मिली।

अभिनेता बनने पर थॉमस को नया नाम मिला टॉम और पूरा नाम हो गया टॉम क्रूज। वही टॉम क्रूज जिसे हम हॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता के तौर पर जानते हैं। 2006 में फोर्ब्स पत्रिका ने इस अभिनेता को दुनिया की प्रभावशाली शख्सियत के तौर पर आंका। लेकिन अगर टॉम असफलता के डर से प्रयास करना छोड़ देता तो क्या वह एक बेहतरीन अभिनेता बन पाता?