गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. क्या तुम जानते हो?
  4. Most expensive schools in the world
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 मार्च 2023 (18:48 IST)

दुनिया के सबसे महंगे 3 स्कूल कौनसे हैं, करोड़ों में है इनकी फीस

दुनिया के सबसे महंगे 3 स्कूल कौनसे हैं, करोड़ों में है इनकी फीस - Most expensive schools in the world
- ईशु शर्मा
 
आज के ज़माने में जीने के लिए सिर्फ रोटी, कपड़ा और मकान ज़रूरी नहीं है बल्कि शिक्षा भी इन ज़रूरतों का अहम हिस्सा है। शिक्षा के बिना कोई भी मनुष्य, परिवार या देश विकास नहीं कर सकता क्योंकि शिक्षा के ज़रिए हम अपने जीवन को बेहतर बनाते हैं। अच्छी शिक्षा के लिए कई पेरेंट्स अपने बच्चों को महंगे से महंगे स्कूल में एडमिशन करवाते हैं ताकि उनका बच्चा उनसे भी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि दुनिया के सबसे महंगे स्कूल कौनसे हैं? चलिए हम आपको बताते हैं दुनिया के 3 सबसे महंगे स्कूल के बारे में-
 
1. Institut auf dem Rosenberg, St. Gallen, Switzerland : इस स्कूल कि शुरुआत 1889 में कि गयी थी और ये एक बोर्डिंग स्कूल है। इस स्कूल में 6-18 वर्ष कि उम्र वाले बच्चे एडमिशन ले सकते हैं और इस स्कूल में हर कक्षा में 8 बच्चे होते हैं और इस स्कूल में सिर्फ 230 बच्चे ही एडमिशन ले सकते हैं ताकि हर बच्चे पर अच्छे से ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही इस स्कूल में लगभग हर भाषा में शिक्षा प्रदान की जाती है। इस स्कूल की फीस 1 करोड़ 33 लाख 63 हज़ार (1,33,63,000 ) है।
Jammu Kashmir School
2. Institut Le Rosey, Rolle, Switzerland : ये स्कूल भी एक स्विस बोर्डिंग स्कूल है और इसकी शुरुआत 1880 में की गई थी। इस स्कूल में 8-18 वर्ष की उम्र वाले बच्चे ही एडमिशन ले सकते हैं और कुल 400 बच्चे ही इस स्कूल में एनरोल कर सकते हैं। इस स्कूल की फीस 1 करोड़ 10 लाख तीन हज़ार (1,10,03,000) है।
 
3. Aiglon College, Villars-sur-Ollon, Switzerland : इस स्कूल की स्थापना 1949 में हुई थी और ये भी एक बोर्डिंग स्कूल है। इसमें 9-18 वर्ष के बीच उम्र वाले बच्चे ही एडमिशन ले सकते हैं और कुल 360 बच्चे इस स्कूल में एनरोल हो सकते हैं। इस स्कूल की साल भर की फीस लगभग 1 करोड़ 10 लाख (1,10,00,000) है।
ये भी पढ़ें
भांग औषधि भी है, जानिए 5 फायदे, 5 नुकसान,5 तथ्य, भांग का नशा उतारने के 5 उपाय