गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. राहुल फैक्टर
Written By WD

मोदी की 'शादी' अब राहुल गांधी के निशाने पर

-सुरेश एस डुग्गर

मोदी की ''शादी'' अब राहुल गांधी के निशाने पर -
FILE
डोडा (जम्मू कश्मीर)। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 'शादी' अब कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निशाने पर है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी महिला सशक्तिकरण की बात करती है, लेकिन इसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की पत्नी के बारे में बात करने से इंकार करती है।

राहुल ने यह बात गुजरात के मुख्यमंत्री के पहली बार लोकसभा चुनाव के नामांकन के दौरान अपनी वैवाहिक स्थिति दर्ज करने के संदर्भ में कही। मोदी ने वड़ोदरा में नामांकन दाखिल करने के दौरान हलफनामे में पत्नी की जगह जशोदाबेन का नाम लिखा। राहुल ने भाजपा शासित सभी राज्यों पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा कहती है कि यह महिला सशक्तिकरण चाहती है, लेकिन कर्नाटक में भाजपा के मंत्री महिलाओं पर हमला करते हैं।

राहुल गांधी ने डोडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नहीं जानता कि वह (मोदी) अभी तक जाने कितने चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्होंने पहली बार यह खुलासा किया है कि वह विवाहित हैं। दिल्ली में वे महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं, लेकिन उनके हलफनामे में उनकी पत्नी के नाम का उल्लेख नहीं होता।

मोदी ने वडोदरा लोकसभा सीट के लिए चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल किए गए अपने नामांकन पत्र के साथ दिए हलफनामे में पहली बार जशोदाबेन को अपनी पत्नी बताते हुए यह घोषणा की है कि वे एक विवाहित व्यक्ति हैं। पूर्व के चुनावों में मोदी हलफनामे में अपनी वैवाहिक स्थिति बताने वाले कालम को खाली छोड़ दिया करते थे। उन्होंने 2012 के विधानसभा चुनाव में भी वैवाहिक स्थिति वाले कालम को खाली छोड़ दिया था।

मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री का पूरा फोकस और पूरी पुलिस का फोकस एक महिला की जासूसी पर रहता है। गुजरात की पुलिस एक महिला के पीछे पड़ जाती है क्योंकि मुख्यमंत्री जानना चाहते हैं कि क्या हो रहा है।

राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक में पार्टी के मंत्री विधानसभा में वीडियो देखते हैं। गांधी ने अप्रत्यक्ष तौर पर उस मामले की ओर इशारा किया, जिसमें कर्नाटक में बीजेपी शासनकाल के दौरान मंत्री विधानसभा में कथित तौर पर अश्लील क्लिप देखते हुए पकड़े गए थे। उन्होंने कहा, आपने समाचार पत्रों में किस तरह के वीडियो के बारे में पढ़ा।

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए यह भी दावा किया कि वे छत्तीसगढ़ गए थे, जहां उनसे कहा गया कि 20 हजार महिलाएं लापता हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वे कहां गईं, वे लापता हैं। छत्तीसगढ़ में रमनसिंह नीत बीजेपी सरकार शासन में है।
राहुल ने रैली के दौरान कहा कि उनके पूर्वज जम्मू एवं कश्मीर से थे। उन्होंने कहा कि मैं वास्तविक रूप से जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखता हूं। हमने अमेठी की तरह देशभर में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम किया है। हमने रेल सेवा शुरू की, सुरंग निर्माण और अन्य विकास के काम शुरू किए हैं।

राहुल ने कहा कि कांग्रेस जनता को जोड़ कर चुनाव लड़ती है, जबकि भाजपा जनता को तोड़कर चुनाव लड़ती है। उन्होंने जनता से उधमपुर से पार्टी उम्मीदवार और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को वोट देने की अपील की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, आजाद, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज मौजूद थे।