Last Modified: पटना ,
शनिवार, 12 अप्रैल 2014 (11:33 IST)
बिहार में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे राहुल गांधी
FILE
पटना। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आम चुनावों के तीसरे चरण के दौरान बिहार में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।
बिहार प्रदेश कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि राहुल किशनगंज, पूर्णिया और सुपौल के कांग्रेस उम्मीदवारों के प्रचार के लिए बिहार का दौरा करेंगे। इन सीटों पर तीसरे चरण के लोकसभा चुनावों में 24 अप्रैल को चुनाव होंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष की यात्रा के कार्यक्रम को एक-दो दिन में अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
इससे पहले राहुल 1 अप्रैल को बिहार गए थे, जहां उन्होंने औरंगाबाद सीट से कांग्रेस उम्मीदवार निखिल कुमार के लिए प्रचार किया था। (भाषा)