मोदी के इलाके में पोस्टर वार
वडोदरा। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वडोदरा में पोस्टर को लेकर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में जंग छिड़ गई है। यहां से उनके खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री चुनाव मैदान में हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस कार्यालय के पास एक पोल पर लगे मोदी के पोस्टर को कांग्रेस उम्मीदवार मिस्त्री स्वयं उतार दिया और उसकी जगह अपना पोस्टर चस्पा कर दिया। इससे तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। इसके लिए मिस्त्री को हिरासत में भी लिया गया, जिसका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तीखा विरोध किया। कांग्रेस कार्यकर्ता 'मोदी तेरी तानाशाही, नहीं चलेगी चलेगी' नारे लगा रहे थे।मिस्त्री ने पत्रकारों से कहा कि हमारे साथ पक्षपात हो रहा है। हमें पोस्टर लगाने की जगह नहीं मिल रही है। चुनाव हमें जगह मुहैया नहीं करवा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी के सामने हम ऐसे ही लड़ते रहेंगे।