रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव महारथी
  6. संजीव नायक : प्रोफाइल
Written By WD

संजीव नायक : प्रोफाइल

Sanjeev Naik | संजीव नायक : प्रोफाइल
FILE
थाणे के वर्तमान सासंद संजीव नायक का जन्‍म 17 अप्रैल 1972 को ठाणे (महाराष्‍ट्र) में हुआ था। स्‍कूली शिक्षा प्राप्‍त कर संजीव ने डेयरी टेक्‍नोलॉजी और कम्‍प्‍यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क में डिप्‍लोमा प्राप्‍त किए।

संजीव राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्‍य हैं। 1995 में वे मात्र 23 वर्ष की आयु में नई मुंबई के महापौर बने थे। इसके बाद 2000 व 2003 में भी उन्‍हें महापौर का पद प्राप्‍त हुआ था।

संजीव को 2009 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल हुई। 31 अगस्‍त 2009 को उन्‍हें ग्रामीण विकास की स्‍थायी समिति का सदस्‍य बनाया गया, 23 सितंबर 2009 को संसदीय कानून समिति का सदस्‍य बनाया गया।

इसके बाद 1 मई 2010 को उन्‍हें संचार और सूचना तकनीकी समिति का सदस्‍य बनाया गया। राजनीति के अलावा संजीव क्रीड़ा और संकल्‍प नामक संस्‍थाओं के अध्‍यक्ष हैं।