ओमप्रकाश चौटाला : प्रोफाइल
हरियाणा राज्य के 5 बार मुख्यमंत्री रह चुके ओमप्रकाश चौटाला का जन्म 1 जनवरी 1935 को हरियाणा में हुआ। वर्तमान में चौटाला हरियाणा विधानसभा के विपक्ष के नेता है और भारतीय राष्ट्रीय लोकदल से संबंध रखते हैं। चौटाला देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल के पुत्र हैं।हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में चौटाला का पहला कार्यकाल 2 दिसंबर 1989 से 2 मई 1990 तक रहा। दूसरा कार्यकाल मात्र 5 दिन यानी 12 जुलाई 1990 से 17 जुलाई 1990 तक ही रहा। तीसरे कार्यकाल के रूप में वे 22 मार्च 1991 से 6 अप्रैल 1991 तक वे मुख्यमंत्री पद पर रहे और इसके बाद पांचवी वह 24 जुलाई 1999 से 4 मार्च 2005 तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे। हालांकि राजनीतिक रुप से वे एनडीए सरकार का समर्थन करते हैं फिर भी वह कांग्रेस और बीजेपी को देश के लिए अनुपयुक्त पार्टी बताते हैं।