• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. आप फैक्टर
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 14 अप्रैल 2014 (16:06 IST)

मीडिया को धमका रहे हैं भाजपाई : अरविंद केजरीवाल

नरेंद्र मोदी
FILE
नई दिल्ली। वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रचार शुरू करने से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा नेता सीधे मीडिया को धमका रहे हैं और चुनाव बाद सरकार आने पर देख लेने की चेतावनी दे रहे हैं।

अरविंद का कहना है कि भाजपा के लोग मीडियाकर्मियों को पैसे देकर खरीदने की कोशिश में हैं और जो नहीं बिक रहा है उसे धमकियां दी जा रही हैं।

गौरतलब है कि केजरीवाल वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इसके लिए केजरीवाल आज वाराणसी जा रहे हैं। और अगले एक महीने तक केजरीवाल में वाराणसी में चुनाव प्रचार करेंगे।

वाराणसी के लिए निकलने से पहले केजरीवाल ने कहा कि मैं वाराणसी की जनता से अपील करूंगा कि मोदी को किसी भी कीमत पर जीतने नहीं देना है।

उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करूंगा कि मुझे जीताने के लिए नहीं मोदी को हराने के लिए वोट करें। क्योंकि मोदी अगर यहां से जीत भी जाएंगे तो आपका साथ छोड़ देंगे। (भाषा)