मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. आप फैक्टर
Written By WD

केजरीवाल बोले, वाराणसी से चुनाव हार रहे हैं मोदी

केजरीवाल बोले, वाराणसी से चुनाव हार रहे हैं मोदी -
वाराणसी। आम आदमी पार्टी के संयोजक और वाराणसी से नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि मोदी वाराणसी से चुनाव हार रहे हैं।
FILE

केजरीवाल ने सवाल किया कि उनकी मुख्तार अंसारी से कोई बात नहीं हुई। उन्होंने कहा कि हमें मुख्तार अंसारी से समर्थन लेने की क्या जरूरत है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के गुंडे दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। आप कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं लेकिन हम डरने वाले लोगों में से नहीं। हमलों से नहीं डरेंगे, इसका सामना करेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं यकीन दिलाता हूं कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी अमेठी से चुनाव हार रहे हैं।