Last Modified: नई दिल्ली ,
बुधवार, 30 अप्रैल 2014 (08:44 IST)
भाजपा और कांग्रेस में फोटो युद्ध जारी
FILE
नई दिल्ली। कांग्रेस और भाजपा के बीच शुरू हुए ‘फोटो युद्ध’ को आगे बढ़ाते हुए मुख्य विपक्षी दल ने राहुल गांधी का एक फोटो जारी किया जिसमें उन्हें राजस्थान के कथित हिस्टरी शीटर आसिफ बिल्ला के साथ मोटर साइकिल पर सवारी करते दिखाया गया है।
भाजपा की प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने यहां कहा, सार्वजनिक जीवन में होने के कारण राजनीतिकों के किसी के भी साथ फोटो खिंच सकते हैं। लेकिन आप इसकी सफाई कैसे दे सकते हैं। उन्होंने राहुल की आसिफ के साथ फोटो को दिखाते हुए यह सवाल किया।
उन्होंने कहा, राहुल गांधी जिस तरह से आसिफ के साथ मोटरसाइकिल पर बैठे हैं, क्या हम मान कर चलें कि वे दोनों अच्छे दोस्त हैं और क्या यह भी मानें कि आसिफ बिल्ला की कारगुजारियों के लिए राहुल जवाबदेह हैं..। कांग्रेस ने एक फोटो जारी किया था जिसमें नरेन्द्र मोदी को हवाला के अभियुक्त के साथ दिखाया गया था।
इससे पहले भाजपा ने पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस सांसद मुहम्मद अजहरूद्दीन का हवाला कारोबार के आरोपी अफरोज फट्टा के साथ फोटो जारी किया था। दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस ने इसी फट्टा के साथ मोदी का फोटो जारी किया था। (भाषा)