• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. चुनाव मैदान से
Written By WD

भाजपा के धरने से बीएचयू छात्र परेशान

भाजपा के धरने से बीएचयू छात्र परेशान -
FILE
वाराणसी। नरेन्द्र मोदी की रैली को अनुमति नहीं मिलने से नाराज हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के सामने लंका चौक पर धरना दिया। धरने के कारण यहां पढ़ने वाले छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

जैसी ही धरना शुरू हुआ परिसर के बाहर बड़ी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता जुटने लगे। कुछ ही देर में प्रशासन ने परिसर की ओर आने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए और छात्रों को परिसर तक पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

एक छात्रा ने बताया कि हमें यहां पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आज डेढ़ से साढ़ें चार बजे तक परीक्षा है अगर मोदी इस बीच यहां आ गए तो हम साढ़े पांच बजे तक नहीं निकल पाएंगे।

उल्लेखनीय है कि मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से इस बात का ध्यान रखने को कहा था कि धरने से किसी को परेशानी न हो।