बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. गणेश चतुर्थी 2024
  3. गणेशोत्सव सेलिब्रेशन
  4. How To Celebrate Ganesh Chaturthi
Written By WD Feature Desk

Ganesh Chaturthi Celebration: कैसे बनाएं ईको फ्रेंडली गणेश, जानें 10 सरल टिप्स

Ganesh Chaturthi Celebration: कैसे बनाएं ईको फ्रेंडली गणेश, जानें 10 सरल टिप्स - How To Celebrate Ganesh Chaturthi
Eco frendly ganesh
 
Highlights 
 
ईको फ्रेंडली गणेश मूर्ति कैसे बनाएं।
गणेश उत्सव 2024 श्री गणेश प्रतिमा की विधि।
सौंधी माटी से बनाएं ईको फ्रेंडली गणेश
About Ganesh Chaturthi Hindi : 07 सितंबर 2024, दिन शनिवार से गणेशोत्सव यानि गणेश चतुर्थी के दिन 'गणपति बप्पा मोरिया' के जयकारे के साथ घर-घर में गणेश स्थापना की जाएगी। तो फिर क्यों ना हम इस बार घर में ऐसे गणेश जी बनाएं जो पर्यावरण के लिए भी अतिशुभ हो और हमारे लिए भी। तो फिर देर किस बात की, आइए करें श्री गणेश, गणेश जी बनाने का? बस यह ध्यान रखें कि इसमें तुलसी के बीज ना डालें। क्योंकि भगवान श्री गणेश जी को तुलसी नहीं चढ़ती, और ना ही श्री गणेश को तुलसी के गमले में विसर्जित करें। 
 
तो सबसे पहले यह आसानी से मिलने वाली सामग्री जुटा लीजिए : थोड़ीसी काली मिट्टी (2 कटोरी), मिट्टी सानने के लिए पानी, तुअर की दाल और चावल के कुछ दाने और पेंसिल की छीलन।
 
आइए अब सौंधी मिट्‍टी से गणेश मूर्ति बनाना शुरू करें : 
 
• सबसे पहले मिट्टी में पानी डालकर उसे आटे की तरह हल्के हाथों से सान लीजिए। यह मिट्टी थोड़ी गीली-थोड़ी सख्त हो, ताकि शरीर के अलग-अलग हिस्से एक-दूसरे से चिपकाए जा सकें।
 
• अब सनी हुई मिट्टी में से आधी से ज्यादा मिट्टी लेकर उससे दो गोले बनाएं। एक छोटा-एक थोड़ा बड़ा।
 
• बड़े गोले को नीचे रखकर, छोटे गोले को थोड़ा सा चपटा करके उसे बड़े गोले पर फिट कर दें। यह हो गया गणपति बप्पा का पेट और सिर।
 
• बाकी बची मिट्टी से पांच बेलनाकार आकृति बनाएं। यह हैं गजानन के हाथ, पैर और सूंड।
• 5 सूंड वाले हिस्से को हाथों से शेप देते हुए थोड़ा सा लंबा कर लें और हल्का सा नीचे से घूमा दीजिए।
 
• इसे बप्पा के सिर वाले हिस्से पर अच्छे से लगा दीजिए।
 
• बड़े गोले के ऊपरी दोनों किनारों पर हाथों को खड़ी स्थिति में पानी की सहायता से हल्के से मोड़कर चिपका दें।
 
• बड़े गोले के निचले दोनों किनारों पर पैरों को बैठी हुई स्थिति में 'वी" के शेप में चिपका दें।
 
• अब पेंसिल की छीलन को बप्पा के कान बनाकर चिपका दें और मुकुट की जगह भी इसे चिपका दें। यह जरूरी नहीं है आप एक मिट्टी के गोले को रोटी जैसा बेलकर उसे दो हिस्सों में बांट कर गोलाई वाला हिस्सा गणेश जी के चेहेरे से चिपका कर भी कान बना सकते हैं। 
 
• आंखों की जगह तुअर की दाल के दो दाने लगा दें और दांतों की जगह चावल के दाने।
 
तो लीजिए श्री गणपति बप्पा की मूर्ति तैयार है। इसे सूखने के लिए छांव में ही रखें। इनका विसर्जन घर में ही किसी थाली में रखकर, मूर्ति पर पानी डालकर कर सकते हैं और इस पानी को पौधों में डाल सकते हैं। या फिर इस मिट्टी में सुंदर फूलों के बीज भी डाल सकते हैं ताकि जब विसर्जन हो तो गमले में मिल कर गणपति बप्पा की सुगंध आपके घर को महका दें। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

 
ये भी पढ़ें
Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी : भगवान गणेश के मूषक की रोचक कथा