• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. व्रत-त्योहार
  4. »
  5. गणेशोत्सव
  6. श्री गणेशजी की आरती
Written By WD

श्री गणेशजी की आरती

गणेश आरती
आरती गजबदन विनायक की
सुर मुनि पूजित गणनायक की। टेक।

एकदंत शशिभाल गजानन,
विघ्नविनाशन शुभगुण कानन,
शिवसुत बंधमान-चतुरानन,
दुख विनाशक सुखदायक की। सुर...

ऋद्धि-सिद्धि‍ स्वामी समर्थ अति,
विमल बुद्धिदाता सुविमल मति,
आद्य-वन दहन, अमल ‍‍अविगत गति,
विद्या-विनय, विभवदायक की। सुर...

पिंगल नयन, विशाल शुंडधर,
धूम्रवर्ण शुचि वज्रांकुश कर,
लम्बोदर बाधा विपत्ति हर,
सुर-वंदित सब विधिलायक की। सुर...