यहाँ हमने भगवान गणेश की स्थापना से लेकर विसर्जन तक की समस्त पूजन विधियाँ, मुहूर्त, पूजन सामग्री आदि की जानकारी उपलब्ध कराई है। हमने यहाँ पूजन विधियाँ संस्कृत, सरल संस्कृत और हिन्दी भाषा में और अलग-अलग समयानुसार संक्षिप्त, लघु व बृहत रूप में दीं हैं। आप अपनी सुविधानुसार भाषा एवं समय के अनुरूप पूजन विधि का चयन कर गणेश का पूजन स्वयं कर सकते हैं।