गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. गणेशोत्सव
  4. Ganesh visarjan 2024 date time vidhi and muhurat
Written By WD Feature Desk
Last Modified: सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (17:15 IST)

Ganesh visarjan 2024 date and Muhurat: इस दिन और इस मुहूर्त में इस विधि से करें गणपति विसर्जन

ganesh visarjan muhurat
Ganesh visarjan 2024 date time Vidhi and Muhurat: 17 सितंबर मंगलवार के दिन दोपहर 11:51 से 12:40 बजे के बीच अभिजीत मुहूर्त में गणेश विसर्जन करने से बहुत शुभ होगा क्योंकि यह समय उचित है। इसके साथ यदि आप गणेश विसर्जन की सही और सटीक विधि का पालन करेंगे तो गणपति बप्पा बहुत खुश होकर आपको आशीर्वाद देंगे और संपूर्ण वर्ष आपका तब शुभ रहेगा। किसी भी प्रकार के विघ्न नहीं आएंगे और न ही कोई कार्य अटकेगा।ALSO READ: Ganesh Visarjan : गणेश विसर्जन की संपूर्ण 'सरल पूजन विधि'
 
गणपति मूर्ति का विसर्जन का तरीका- Method of immersion of Ganpati idol:-
  • भगवान गणेशजी की विधिवत पूजा करने के बाद, हवन करें और फिर गणेश का स्वस्तिवाचन का पाठ करें।
  • अब एक लड़की का स्वच्छ पाट लें और उस पर स्वस्तिक बनाएं। फिर अक्षत रखकर पीला या गुलाबी रंग का वस्त्र बिछाएं और चारों कोनों में पूजा की सुपारी रखें।
  • अब जिस स्थान पर मूर्ति रखी थी उसे पर से उठाकर जयघोष के साथ उन्हें इस पाट पर विराजमान करें।
  • विराजमान करने के बाद गणेशजी के सामने फल, फूल, वस्त्र और मोदक के लड्डू रखें।
  • एक पार पुन: आरती करके उन्हें भोग लगाएं और नन्हें नए वस्त्र पहनाएं।
  • अब रेशमी वस्त्र लेकर उसमें फल, फूल, मोदक, सुपारी आदि की पोटली बांधकर गणेशजी के पास ही रख दें।
  • इसके बाद दोनों हाथ जोड़कर गणपतिजी से प्रार्थना करें। अगर 10 दिनों की पूजा के दौरान को भूल-चूक या गलती हो गई हो तो क्षमा मांगे।
  • अब सभी गणपति बप्पा मोरिया के नारे लगाते हुए बप्पा को पाट सहित उठकर अपने सिर या कंधे पर रखें और जयकारे के साथ घर से विदा करने विसर्जन स्थान पर ले जाएं।
  • विसर्जन के स्थान पर ध्यान रखें कि चीजों को फेंके नहीं, बल्कि पूरे मान सम्मान के साथ विसर्जित करें। इसके बाद हाथ जोड़कर क्षमा मांगते हुए अगले बरस आने का निवेदन करते हुए घर आ जाएं। विसर्जन के समय उनकी कर्पूर से आरती जरूर करें।
ganesh visarjan AI
ganesh visarjan AI
घर पर गणेश मूर्ति का विसर्जन कैसे करें- Ganesh visarjan vidhi at home in hindi?
  • यदि घर पर ही किसी टब या होद में विसर्जन कर रहे हैं तो उपरोक्त पूरी प्रक्रिया को निभाएं। 
  • निर्माल्य को एक जगह एकत्रित करके उचित जगह पर विसर्जन करें।
  • घर में विसर्जन करने के बाद अगले दिन वह पानी और मिट्टी घर के गमले या गार्डन में विसर्जित कर दें।
श्री गणेश विसर्जन मंत्र 1
यान्तु देवगणा: सर्वे पूजामादाय मामकीम्।
इष्टकामसमृद्धयर्थं पुनर्अपि पुनरागमनाय च॥
 
श्री गणेश विसर्जन मंत्र 2
गच्छ गच्छ सुरश्रेष्ठ स्वस्थाने परमेश्वर।
मम पूजा गृहीत्मेवां पुनरागमनाय च॥
 
ये भी पढ़ें
Anant Chaturdashi 2024: अनंत चतुर्दशी पर क्यों और कैसे करते हैं भगवान अनंत की पूजा, जानिए अचूक उपाय