सैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी नोट 510 टैबलेट
सैमसंग ने भारत में टैबलेट्स में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए अपना नया टैबलेट गैलेक्सी नोट 510 लांच कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 510 एंड्रायड जैली बीन पर आधारित है। 2 जीबी रैम के साथ इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर है। 16 जीबी मैमोरी वाले इस टैबलेट में माइक्रो कार्ड एसडी से 64 जीबी तक मेमोरी बढ़ाई जा सकती है।
आगे पढ़ें, क्या है गैलेक्सी नोट 510 की कीमत...
थ्रीजी एनबल्ड वाले इस टैबलेट की कीमत करीब 30900 रुपए है। इस टैबलेट में एस पेन भी है। इस एस पेन की सबसे बड़ी खूबी यह कि इसे सिर्फ स्क्रीन के ऊपर घुमाने से आप वीडियो, फोटोज, ई-मेल बिना फोल्डर-फाइल खोले देख सकेंगे। इसके अलावा इस टैबलेट में 2 जी, 3जी, वाईफाई, 5 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 1.3 मैगापिक्सल का रियर कैमरा ऑटो फोकस सपोर्ट के साथ। (
Photo courtesy : Samsung mobiles.com)