अब आपका पसंदीदा प्लेयर ज़ून आर्टवर्क के साथ उपलब्ध है। इस आर्ट एडिशन में 46 नई डिजाइन मौजूद हैं।
इन डिजाइनों में शामिल हैं जोडिएक सिरीज जिसमें पश्चिमी एस्ट्रोलॉजी के आर्टवर्क भी हैं। इसके साथ ही बहुत से ज़ून गिफ्ट कार्ट्स, एसेसरीज आदि भी ज़ून की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
ज़ून के ऑनलाइन डिजाइन स्टूडियो के माध्यम से उपभोक्ता अपने पसंद का आर्टवर्क चुन सकते हैं और साथ ही लेजर के माध्यम से अपना पसंदीदा टेक्स्ट भी इस पर लिखवा सकते हैं।
जोडिएक सिरीज की डिजाइन ज़ून की पहली थीम डिजाइन है।