• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By WD
Last Modified: शनिवार, 2 फ़रवरी 2013 (15:34 IST)

कम कीमत के टैबलेट्‍स, आकर्षक फीचर्स

टैबलेट्स
मोबाइल की कीमतों में अब एंड्राइड टैबलेट्‍स मिलने लगे हैं। एक वक्त एप्पल आईपैड सेमसंग गैलेक्सी टैब और ब्लैकबेरी प्लेबुक जैसे कंपनियों के टैबलेट्‍स की दुनिया में नाम था। महंगे टैबलेट्‍स और ढेर सारे फीचर्स। बहुत से भारतीय गैजेट्‍स प्रेमियों से ये दूर थे।

PR


अब गैजेट्‍स की दुनिया में देखा जाए तो बहुत सी कंपनियों के टैबलेट्‍स भारतीय उपभोक्ताओं की पहुंच में हैं। कंपनियां भी कम कीमतों में भारतीय उपभोक्ताओं के लिए टैबलेट्‍स पेश कर रही हैं। लावा और वीडियोकॉन के टैबलेट्‍स में से कौनसा बेहतर है।

आइए जानने हैं उनके फीचर्स से। लावा ने अपना टैबलेट्‍स जेड7एच प्लस और वीडियोकॉन ने वीटी 71 टैबलेट बाजार में उतारा। दोनों 5000 के भीतर उपभोक्ताओं की पहुंच में हैं। दोनों के फीचर्स क्या क्या हैं-

डिस्प्ले : दोनों टैबलेट्‍स में 7 इंच का कैपेसेटिव मल्टीटच डिस्प्ले 800 x 480 पिक्सल के रिसल्यूशन के साथ।

प्रोसेसर : वीटी 71 में 1.2 गीगाहर्ट्‍ज रॉकचीप आरके 2918 प्रोसेसर है, वहीं जेड7एच प्लस में 1 गीगाहर्ट्‍ज कोरटेक्स ए8 प्रोसेसर है।

ऑपरेटिंग सिस्टम : दोनों टैबलेट्‍स एंड्राइड 4.0 आइसक्रीम सैंडविच प्लेटफॉर्म पर चलते हैं।

कैमरा : दोनों टैबलेट्‍स में भी यहां समान मुकाबला है। 0.3 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा वीडियो कॉलिंग के लिए।

मैमोरी : दोनों टैबलेट्‍स में 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज मैमोरी, 512 एमबी रैम और 32 जीबी का माइक्रो कार्ड स्लॉट।
कनेक्टीविटी : वी‍टी 71 में थ्रीजी डोंगल, वाईफाई, माइक्रो यूएसबी 2.09, यूएसबी ओटीजी स्पोर्ट और एचडीएमआई आउट। दूसरी तरफ जेड7एच प्लस में वाईफाई, थ्रीजी डोंगल और माइक्रो यूएबी 2.0. है।

बैटरी : वीटी 71 में 3200 एमएएच बैटरी वहीं जेड7एच प्लस में 2800 एमएएच बैटरी है।

कीमत : वीडियोकॉन वीटी 71 की कीमत जहां 4,799 है वहीं लावा के जेड7एच प्लस 5,499 रु. में मिल जाएगा।

कमियां : दोनों टैबलेट्‍स में रियर कैमरे की कमी है।