• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By WD

एचटीसी ने लांच किए दो स्मार्ट फोन्स

एचटीसी स्मार्ट फोन्स
एचटीसी ने अपने दो स्मार्ट फोन लांच किए। एचटीसी वन एक्स प्लस और नया ड्‍यूल सिम स्मार्ट फोन डिजायर एसवी। जानते हैं इनकी खूबियां-

PR
वन एक्स प्लस एंड्रायड
4.1 जैली बिन पर रन करता है।
स्क्रीन- 4.7 इंच सुपर एलडीसी टच स्क्रीन
ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रायड ओएस v4.1.1 (जैली बिन)
प्रोसेसर- 1.7 गीगाहर्ट्‍स क्वाड को प्रोसेसर 1 जीबी रैम के साथ। 27 प्रतिशत की तेजी के साथ।
मैमोरी- एचटीसी वन एक्स प्लस 32 और 64 जीबी वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके साथ 32 जीबी का ड्रॉप बॉक्स फ्री।
कैमरा- 8 मैगापिक्सल का कैमरा विथ एलईडी फ्लेश, 1.16 मैगापिक्सल फ्रंट स्नेपर।
बैटरी- 2100 एमएच बैटरी
अन्य खूबियां- वाईफाई, थ्रीजी, टूजी, एनएफसी, ब्लूटूथ 4.0 एपीटीएक्स के साथ।


PR
डिजायर एसवी की खूबिया
ऑपरेटिंग- एंट्राइड ओएस, v4.0.4 (आइसक्रीम सैंडविच)
स्क्रीन- 4.3 इंच सुपर एलसीडी टच स्क्रीन 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ
प्रोसेसर- 1 गीगाहर्ट्‍ज ड्‍यूल कोर प्रोसेसर विथ 768 रैम
मैमोरी- 4 जीबी मेमोरी माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट
कैमरा- 8 मैगापिक्सल रियर कैमरा विथ एलईडी फ्लैश, इसमें फ्रंट कैमरा नहीं है।
अन्य खूबियां- वाईफाई, थ्रीजी, ब्लूथू 4.0
बैटरी- 1620 एमएएच बैटरी।
25 जीबी फ्री ड्रॉप बॉक्स
(चित्र सौजन्य एचटीसी डॉट कॉम)