एचटीसी ने लांच किए दो स्मार्ट फोन्स
एचटीसी ने अपने दो स्मार्ट फोन लांच किए। एचटीसी वन एक्स प्लस और नया ड्यूल सिम स्मार्ट फोन डिजायर एसवी। जानते हैं इनकी खूबियां- वन एक्स प्लस एंड्रायड 4.1
जैली बिन पर रन करता है।स्क्रीन- 4.7 इंच सुपर एलडीसी टच स्क्रीनऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रायड ओएस v4.1.1 (जैली बिन)प्रोसेसर- 1.7 गीगाहर्ट्स क्वाड को प्रोसेसर 1 जीबी रैम के साथ। 27 प्रतिशत की तेजी के साथ। मैमोरी- एचटीसी वन एक्स प्लस 32 और 64 जीबी वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके साथ 32 जीबी का ड्रॉप बॉक्स फ्री। कैमरा- 8 मैगापिक्सल का कैमरा विथ एलईडी फ्लेश, 1.16 मैगापिक्सल फ्रंट स्नेपर। बैटरी- 2100 एमएच बैटरीअन्य खूबियां- वाईफाई, थ्रीजी, टूजी, एनएफसी, ब्लूटूथ 4.0 एपीटीएक्स के साथ।