• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. Xiaomi launches new Redmi Smart TV series in India: Price, other details
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 मार्च 2021 (17:54 IST)

Xiaomi ने लांच की Redmi Smart TV X सीरीज, कम कीमत में धमाकेदार फीचर्स

Xiaomi ने लांच की Redmi Smart TV X सीरीज, कम कीमत में धमाकेदार फीचर्स - Xiaomi launches new Redmi Smart TV series in India: Price, other details
Xiaomi ने Redmi Smart TV X सीरीज को भारत में लांच कर दिया है। इसकी कीमत  32,999 रुपए से शुरू होती है। एलईडी टीवी रेंज में तीन साइज 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच मिलेंगे।

सभी वेरिएंट के साथ 4K HDR LED स्क्रीन मिलती है। फीचर्स की बात करें तो रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज कनेक्टिविटी के लिए Android TV 10 से लैस है और इसमें 12 बिट डॉल्बी विजन तक HDR सपोर्ट मौजूद है। Xiaomi की Mi TV रेंज की तरह रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज़ स्टॉक एंड्रॉयड टीवी यूआई के अलावा PatchWall यूआई के साथ भी आता है
रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज़ में हाई डायनमिक रेंज कॉन्टेंट के लिए डॉल्बी विज़न और एचडीआर 10 प्लस फोर्मेट सपोर्ट मौजूद है।

टीवी में रियलिटी फ्लो और विविड पिक्चर इंजन भी फीचर किए गए हैं, जो कि इम्प्रूव्ड व्यूविंग अनुभव देगा। इसमें विभिन्न साउंड सपोर्ट भी दिए गए हैं। इसमें डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी एटमोस पास-ओवर eARC और डीटीएस वर्चुअल एक्स शामिल हैं।
 
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 64 बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, ऐप्स और डाटा के लिए 16 जीबी स्टोरेज और बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए ऑटो लो-लैटेंसी मोड (ALLM) शामिल है। टीवी में तीन एचडीएमआई 2.1 पोर्ट के साथ एक eARC, दो यूएसबी पोट्स, डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी, ऑप्टिकल और 3.5mm ऑडियो कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ 5.0 शामिल है।
ये भी पढ़ें
राजद्रोह सहित आपराधिक कानून में सुधार के लिए समिति गठित कर केंद्र ने मांगे सुझाव