• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By WD

हुवेई ने लांच किया 'मिनी थिएटर' मीडिया पेड

हुवेई
PR

हुवेई ने मिनी थिएटर वाला मीडिया पेड टैबलेट लांच किया है। हुवेई का यह मिनी पेड एंड्राइड 1.4 जैली बिन पर रन करता है। 10.1 आईपीएस डिस्प्ले वाली 1280×800 पिक्सल रिजोल्यूशन वाली स्क्रीन है। 1.2 गीगाहर्ट्‍ज क्वाडकोर हाई सिलीकॉप K3V2 कार्टेक्स A9 प्रोससेर इस मिनी पेड में लगा हुआ है।

आगे पढ़ें इस मिनी पेड की सबसे बड़ी खूबी...


FILE

कंपनी के मुताबिक इस टैबलेट में डॉल्बी सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी लगी हुई है, इससे आप किसी भी म्यूजिक या मूवी को फुल एचडी वीडियो प्लैबेक में चला सकते हैं। कंपनी के अनुसार इस टैबलेट की कीमत 24990 रुपए है। इस टैबलेट में 3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में वीजीए कैमरा है। 16 जीबी इंटरनल मेमोरी जिसे आप 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस टैबलेट में 6600 एमएएच की बैटरी लगी हुई है।
(Photo courtesy : huawei.com)