• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By WD

वीडियोकॉन वीटी 71 टैबलेट, कम कीमत में आकर्षक फीचर्स

वीडियोकॉन टैबलेट
वीडियोकॉन ने कम कीमत में नया टैबलेट वीटी 71 लांच किया है। इस टैबलेट की कीमत 4,799 रुपए है। वीडियोकॉन ने यह टैबलेट माइक्रोमैक्स, कार्बन टैबलेट को कॉम्पिटीशन देते हुए लांच किया है।

PR


1.2 गीगाहर्ट प्रोसेसर और 3200 एमएएच की दमदार बैटरी इनबिल्‍ड है जो इसे लंबा बैटरी बैकअप देती है। यह टैबलेट 4.0 आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस पर रन करता है।

इस खासियत है कम कीमत में बेहतरीन फीचर्
जानते हैं इसके खास फीचर्स-
प्रोसेसर : 1.2 गीगाहर्टज प्रोसेसर
स्क्रीन : 17.8 सेमी (7 इंच) कैपेसेटिव टच स्क्रीन, 800x480 रिसोल्यूशन
बैटरी : 3200 एमएच बैटरी
फ्रंट वीजीए कैमरा
एक्पेंडेबल मैमोरी 32 जीबी तक
वाईफाई 802.11 b/g/n
3.5 एमएम ओडियो जैक
फेसबुक, निंबज, नेक्‍टजीटीवी, सावन प्री लोडेड एप्‍लीकेशन
एचडीएमआई आउट पोर्ट
माइक्रो यूएसबी सपोर्ट
रंग : ग्रे सिल्वर

(चित्र सौजन्य : वीडियोकॉन डॉट कॉम)