वीडियोकॉन वीटी-10 टैबलेट, जानिए क्या है खास
वीडियोकॉन समूह की कंपनी वीडियोकॉन मोबाइल ने अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित वीटी-10 टैबलेट पेश किया। कंपनी का दावा है कि वीटी-10 टैबलेट मोबाइल यूजर्स को एक नया अनुभव प्रदान करेगा। कंपनी ने कहा कि देश में टैबलेट का बाजार तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए कंपनी टैबलेट तकनीक सीमाओं से बाहर निकलकर नए-नए अनुभव के साथ जुड़ रही हैं।जानिए क्या है खास वीटी-10 टैबलेट में स्क्रीन- वीटी-10 में ( 25.64 सेमी) 10.1 इंच की आईपीएस स्क्रीन, 1280x800 रिज्योल्यूशन। प्रोससेर- 1.5 गीगाहर्टज का ड्यूल कोर प्रोसेसर। बैटरी- 68,000 एमएएच बैटरी। एंड्रायड 4.1 जैलीबीन ओएस। कैमरा : 2 मैगापिक्स का फ्रंट कैमरा, 2 मैगापिक्सल का रियर कैमरा।मैमोरी : 32 जीबी मैमोरी और यूएसबी सपोर्ट। आठ और एक जीबी की रैम। अन्य खूबियां : फुल एचडी प्लेबैक, 3.5 एमएम ओडियो जैक, 3जी डाटा सपोर्ट वाला डूंगल कनेक्टिविटी भी है।