• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 2 सितम्बर 2013 (15:53 IST)

डीएसएलआर कैमरे की कीमतें बढ़ाएगी कैनन

कैनन इंडिया
FILE
नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाने वाली कंपनी कैनन इंडिया ने रुपए में गिरावट से पड़ रहे प्रभाव को कम करने के लिए अपने उत्पादों की कीमत बढ़ाने की तैयारी की है।

इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि मांग में कमी की वजह से वह अपने कारोबार को 25 फीसद की बढ़ोतरी से 2,350 करोड़ रुपए पर पहुंचाने का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएगी।

कंपनी ने पिछले सप्ताह ही अपने डीएसएलआर कैमरा की कीमतें बढ़ाई है और कंपनी अक्टूबर में उपभोक्ता एवं बी2बी उत्पाद वर्गों में और 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने जा रही है।

कैनन इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक भारद्वाज ने बताया कि रुपए में गिरावट के चलते हमारे मार्जिन पर भारी दबाव है। यद्यपि हम दबाव का कुछ हिस्सा झेल चुके हैं, मौजूदा दर पर हमें कुछ बोझ ग्राहकों पर डालने की जरूरत है।

हम पहले ही अपने डीएसएलआर कैमरा की कीमतें 6 प्रतिशत तक बढ़ा चुके हैं। पिछले 3 महीने में रुपया 20 प्रतिशत तक कमजोर हो चुका है और पिछले साल की तुलना में इसमें 25 फीसद की गिरावट आ चुकी है। भारत में कैनन का डीएसएलआर कैमरा 29,000 रुपए से लेकर 4.55 लाख रुपए की कीमत में उपलब्ध है। (भाषा)