• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By WD

इंटेक्स ने लांच किया एक्वा स्टाइल ड्‍यूल सिम फैबलेट

एक्वा स्टाइल ड्यूल सिम फैबलेट
इंटेक्टस टेक्नोलॉजिस ने एक्वा स्टाइल फैबलेट लांच किया है। इसकी कीमत 11 हजार 200 रुपए रहेगी। यह ड्‍यूल सिम फैबलेट दिखने में बहुत कुछ सेमसंग गैलेक्सी नोट सिरीज की तरह है।
आइए जानते हैं क्या है खास इस फैबलेट में-

PR

ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्राइड आइसक्रीम सैंडविच।
स्क्रीन : 5.9 इंज की स्क्रीन
कैमरा : 8 मैगापिक्सल का कैमरा फ्लैश के साथ और 1.3 मैगापिक्सल फ्रंड कैमरा वीडियो कॉलिंग के लिए
प्रोसेसर : 1 गीगाहट्‍ज ड्‍यूर कोर प्रोसेसर 512 एमबी की रैम के साथ।
मैमोरी : 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 32 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड।
बैटरी : 2500 एमएएच बैटरी। कंपनी के अनुसार 100 घंटे का स्टैंडबाय टाइम। 3.5 घंटे टॉक टाइ
अन्य विशेषताएं : जीमेल, फेसबुक, गुगल मैप्स, यू ट्‍यूब जैसे शानदार एप्लिकेशन चलाए जा सकते हैं।