• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. गुदगुदी
  3. दद्दू का दरबार
  4. maggi
Written By एमके सांघी

क्या मैगी पर रोक लगनी चाहिए?

क्या मैगी पर रोक लगनी चाहिए? - maggi
प्रश्न : दद्दू, नेस्ले कंपनी की लोकप्रिय नूडल ब्रांड ‘मैगी’ सुरक्षा मानक जांच पैमानों पर असफल पाए जाने के कारण विवादों में है। क्या आपके मत में बच्चों और युवाओं की पसंदीदा इस तुरत-फुरत बनने वाली डिश पर रोक लगा दी जानी चाहिए? 
 
उत्तर : बिलकुल नहीं। मिलावटी माल खा-खाकर हम भारतवासियों का पेट इतना ताकतवर हो चुका है कि ये मैगी-वैगी की मामूली मिलावट उस पर कोई असर नहीं डाल सकती है। 
 
अरे हम मिठाइयों में मिले खतरनाक रंग, शुद्ध घी में मिले वनस्पति से भी बदतर और घटिया तेल, गंदे नालों के पानी पर उगी सब्जियां, सिंथेटिक पदार्थों से बना दूध और मावा, मसालों में मिले तरह-तरह के अ-मसाले, कार्बाइड से पकाए और इंजेक्शन से आकार में बढ़ाए फल इत्यादि तक पचा जाते हैं तो इस मैगी की मिलावट हमारे पेट को और मजबूती ही प्रदान करेगी। अब मोदी सरकार भी इतने अच्छे दिन तो ला नहीं पाएगी कि हर तरह की मिलावट और अमानक खाद्य पदार्थों पर रोक लगा दे। तो केवल मैगी पर रोक लगाकर बच्चों और युवाओं से उनकी जुबां का स्वाद क्यों छीना जाए?