रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. गुदगुदी
  3. दद्दू का दरबार
  4. Dawood Properties

दद्दू का दरबार : दाऊद की सम्पत्ति

Dawood Properties
प्रश्न : दद्दू, मुम्बई में दाऊद की कुछ सम्पत्ति की नीलामी होने वाली है। उसमें आप क्यों नहीं हिस्सा ले लेते? सस्ती मिल जाएगी। 

उत्तर : आपके प्रश्न का जवाब शोले फिल्म का एक बहु-चर्चित डॉयलाग में छुपा हुआ है कि 'तुम्हें गब्बर से कोई बचा सकता है तो वह है सिर्फ गब्बर'। तो जनाब समझ लीजिए दाऊद की सम्पत्ति को खरीदने का साहस यदि कोई कर सकता है, तो वह होगा सिर्फ दाऊद (या उसका कोई एजेंट)। नीलामी से बेहतर तो यह होगा कि सरकार उस जगह पर मुम्बई हमले में मारे गए लोगों की याद और सम्मान में एक स्मारक बना दें।